हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर नहर की पटरी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर पीएम को भेज शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास वनखंडा मार्ग पर रविवार को ग्रामीण खेतों में जा रहे थे, तभी उन्होंने नहर के निकट झाड़ियों किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा,तो पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश गुप्ता ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त का प्रयास किया।