नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम व विधायक ने किया फीता काटकर शुभारंभ

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

रविवार को डीएम प्रेरणा शर्मा, विधायक विजयपाल आढ़ती, सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने संयुक्त रूप से मौहल्ला मोती कॉलोनी , सिकंदर गेट
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

विधायक विजयपाल आढ़ती व डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि समाज के गरीब तबके के लोगो के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित होगें । सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कार्य किए हैं। अब इलाज करवाने के लिए मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, डाक्टर अब्दुल कलाम सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version