नकली जेवरात बेचनें के आरोप में चेन्नई पुलिस ने उठाया हापुड़ के सुनार को, मोटी धनराशि देकर छोड़नें का आरोप
हापुड़। चेन्नई में हापुड़ से नकली जेवरातों पर होलमार्क लगाकर बेचनें के आरोप में चेन्नई पुलिस ने गढ़ रोड़ पर रहने वालें एक सुनार को उठा लिया। आरोप हैं कि बाजार के एक दलाल के माध्यम से पुलिस ने मोटी धनराशि लेकर मामला रफा-दफा कर दिया। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड़ के एक मौहल्लें में रहनें वाला एक सुनार सर्राफा बाजार के बीचों बीच एक गली में सोनैं के जेवरात बनाता है ।
आरोप हैं कि उक्त सुनार ने होलमार्क लगें नकली जेवरात चेन्नई व अन्य स्थानों पर बेचें,जिस कारण चेन्नई पुलिस ने हापुड़ आकर उक्त सुनार को उठा लिया और फिर बाजार में दलाली करनें वालें शख्स के माध्यम से लाखों रूपयें की मोटी धनराशि लेकर छोड़ दिया। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुई है।