हापुड़। देश में एकमात्र शहीदों की याद में लगनें वाले शहीद मेला 10 मई से 10 जून तक लगाया जायेगा।
स्वाधीनता संग्राम शहीद मेला समिति की आयोजित बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। रामलीला मैदान में एक माह तक लगनें वालें शहीद मेला में दूरदराज के लोग मेला देखनें आते हैं। बैठक में लगातार 8 वी बार ललित अग्रवाल छावनी वाले को प्रधान घोषित किया गया।