देवली गोलीकांड को लेकर सांसद ने जताया आक्रोश,यह घटना यूपी की कानून व्यवस्था का मजाक हैं- कुंवर दानिश

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

सिम्भावली के देवली गोलीकांड को लेकर बसपा सांसद ने आक्रोश जताते हुए इस घटना को यूपी की कानून व्यवस्था का मजाक बताया हैं। सांसद ने मृतक के घर पहुंच परिजनों को सात्वंना दी।जानकारी के अनुसार

सिंभावली के गांव देवली निवासी वीरेंद्र भाटी अपने चचेरे भाई सुजीत भाटी अपने खेत की तरफ रविवार मॉर्निंग वॉक करते हुए नानपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे,तभी गांव के रास्त़े में ग्रामीण सिराजुद्दीन रास्ते में हीखड़ें होकर बातें करनें लगें,तभी बाईकसवार बदमाशों ने वीरेंद्र व सुजीत के पास आकर रूकें और उन पर ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे तीनों घायल हो गए थे। घायल सिराजुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई।

गढ़ सांसद कुँवर दानिश अली ने ग्राम देवली थाना सिंभावली में बदमाशों ने ग्रामीणों पर की गोलाबारी की घटना पर आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री को ट्वीट किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, कानून व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। आज बदमाश सरेआम घूम रहे हैं और निर्दोषों की जान ले रहे।

कुँवर दानिश अली मृतक के परिवार वालों एवं घटना में घायल पीड़ित परिवारों से मिले एवं उन्हें ढाढस बधाया एवं उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version