दीवार में कूमल कर दुकान में घुसे चोर, रेडिमेड कपड़े व रुपये चोरी; जांच में जुटी पुलिस

हापुड़ के दोयामी गांव स्थित एक दुकान से करीब एक लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े व 10 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. वहीं, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी ।

ट्विटर अकाउंट पर दिन रात पेट्रोलिंग और चेकिंग की फोटो पोस्ट कर जिला पुलिस अपनी मियां मिट्ठू बन रही है. वहीं, आए दिन चोरी की घटनाओं से जिलेवासी सहमे हुए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

रविवार देर रात एक बार फिर चोरों ने थाना देहात क्षेत्र के गांव दोयमी स्थित दुकान से करीब एक लाख रुपये के रेडिमेड कपड़े और 10000 रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गए। वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है

कपड़े और रुपये चोरी करके फरार

पुलिस में दी तहरीर में गांव धनौरा के शुभम ने बताया कि उसकी गांव दोयमी में के एस फेशन के नाम से रेडिमेड कपड़ों की दुकान है। 16 अप्रैल की शाम करीब 7.20 बजे पीड़ित दुकान का ताला लगाकर घर लौट गया था। देर रात चोरों उसकी दुकान पर पहुंचे। दीवार में कूमल कर चोर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपये के रेडिमेड कपड़े और दस हजार रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गए

सोमवार सुबह पीड़ित के पिता घनश्याम दुकान पर पहुंचे। शटर खोलने पर उन्होंने सामान तितर-बितर पड़ा देखा और पीड़ित को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित दुकान पर पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। कुछ संदिग्धों के फोटो पुलिस के हाथ लगे हैं। एसओजी व थाना स्तर की टीम चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

 

मजे की बात यह है कि जिस दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे 50 कदम की दूरी पर डायल-112 और थाना पुलिस की गाडिय़ां खड़ी हैं। इसके बाद भी बेखौफ चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस हाथ मलते रह गई।

 

 

 

Exit mobile version