दिल्ली रोड़ से मोदीनगर रोड़ को जुड़ने वालें रास्ते पर रेलवे के गाड़े स्लीपर हटवाने की मांग
हापुड़। श्यामनगर के पास रेलवे विभाग द्वारा नाले की पटरी पर स्लीपर गाड़ने के विरोध में शनिवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भाकियू के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने कहा कि जिस स्थान पर रेलवे ने स्लीपर गाड़े हैं, उसमें किसानों की भूमि भी मिली हुई है। इन दिनों नाले का कार्य भी चल रहा है, लेकिन रेलवे द्वारा स्लीपर गाड़े जाने के कारण नाले की पटरी पर पक्का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने ग्रामीणों से ही खुद स्लीपर उखाड़ देने की बात कही, लेकिन ग्रामीण इस तरह का कार्य करने से डरते हैं।
उन्होंने एसडीएम से इन स्लीपरों को उखड़वाने की मांग उठाई।