हापुड़/पिलखुवा(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक दवा व्यापारी को घायल कर आठ हजार रूपयें लूटनें का आरोप लगाया हैं। पुलिस मारपीट का मामला बता रही हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी एक दवाई व्यापारी इमरान दुकान के लिए स्कूटी से आ रहे थे। आरोप हैं कि तभी रास्तें में खड़ें 5-.6 लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की और सिर पर डंडा मारकर जेब में रखें 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
सीओ पिलखुवा डॉ.तेजवीर सिंह का कहना हैं कि मारपीट की घटना हुई हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं।