दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, सर्राफ सहित परिजनों पर दर्ज हुई एफआईआर

 

गढ़मुक्तेश्वर। नगर में सुभाष गेट पर स्थित सर्राफा व्यापारी संजीव सिंघल की पुत्रवधू की दहेज उत्पीड़न करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने आरोपी पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगला तासी निवासी जयभगवान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अपनी बेटी निशा की शादी मई 2019 में सर्राफा व्यापारी संजीव सिंघल के बेटे शुभम सिंघल से की थी। पीडि़त ने बताया कि हैसियत के अनुसार शादी में घरेलू सामान समेत 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। कई बार मारपीट करने का भी मामला सामने आया, लेकिन समझा बुझाकर बेटी को ससुराल में रहने के लिए कहा जाता रहा। पीडि़त पिता का आरोप है कि शनिवार की शाम सात बजे बेटी की ससुराल से फोन आया और बेटी की मौत की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और करीब दस बजे मायके पक्ष के लोग सर्राफा व्यापारी संजीव सिंघल के घर पर पहुंच गए।

जहां पर उन्होंने आरोपी शुभम, संजीव सिंघल, ईना समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि दो साल पहले मृतका ने एक बेटे को जन्म दिया था, जो दिव्यांग है।
फोरंेसिक टीम से मामले की जांच कराई गई है। तहरीर पर मृतका के पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। – सोमवीर सिंह, इंस्पेक्टर गढ़

Exit mobile version