दंबगई : सरेआम मारपीट कर पिस्टल दिखाकर जबरन पैर छू आने को लेकर अधिवक्ता सहित तीन पर दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे रोड़ पर घर जा रहे एक बाइकसवार युवक को रास्ते में दंबगों द्वारा मारपीट कर पिस्टल दिखाकर जबरन पैर छू आने के मामले में पुलिस ने एक अधिवक्ता सहित तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
देवलोक निवासी मनीष शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह पांच दिसंबर को
की दोपहर रेलवे रोड से होते हुए अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे रोड पर पटेल नगर के पास पहुंचा तो त्यागी नगर निवासी अतुल त्यागी, अर्जुन शर्मा, अर्पित यादव व 4- 5 अज्ञात युवकों ने
उसे घेर लिया। आरोपियों ने बाइक की चाभी निकाल कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया और उसपर पैर छूने का दबाव बनाया। विरोध करने पर एक युवक ने पिस्टल तान दी। इससे भयभीत होकर पीड़ित ने पैर छू लिए थे। मामले की तहरीर थाने में दी गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में अतुल त्यागी, अर्जुन शर्मा, अर्पित यादव व 4- 5 अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।