तेल व्यवसायी वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल जी की तेंहरावनी 6 दिसंबर को
हापुड़ । नगर के प्रमुख तेल व्यवसायी वीरेन्द्र अग्रवाल जी की
तेंहरावनी 6 दिसंबर को यूनिक फार्म हाउस में होगी।
व्यापारी नेता व उनके पुत्र मनीष अग्रवाल व सिम्मी अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल जी का स्वर्गवास दिनांक 24 नवंबर 2024 को हो गया था। जिनकी रस्म पगड़ी (तेहरवीं) दिनांक 06 दिसम्बर 2024 दिन शुक्रवार को
यूनिक फार्म (टौरस कामर्स) दिल्ली रोड, निजामपुर, बाईपास, हापुड पर होगी।