हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। ताराचन्द शिक्षा प्रसार समिति, हापुड की साधारण सभा की बैठक उमेश त्यागी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।इसमें ताराचन्द शिक्षा प्रसार समिति, हापुड के रिक्त प्रधान पद पर मोहित त्यागी को चुना गया।
उल्लेखनीय है कि ताराचन्द शिक्षा प्रसार समिति, हापुड के प्रधान नरेन्द कुमार त्यागी का 20 मई को निधन हो गया था। तब से ये पद रिक्त था । समिति द्वारा हापुड़ शहर में चौ० ताराचन्द जनता इण्टर कॉलिज, तगासराय, हापुड़ व चौ० ताराचन्द जनता डिग्री कॉलिज, तगासराय हापुड का संचालन किया जाता है। दोनों विद्यालयों का अध्यक्ष ताराचन्द शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ का प्रधान ही होता है ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहित त्यागी कॉलेजों के संस्थापक चौ० चन्द्रमणी त्यागी के पौत्र है।