डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी ने किया सीएमओ सहित चिकित्सकों को सम्मानित

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के द्वारा आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देकर जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ साथ सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा सुधार कर आधुनिक करने का कार्य किया गया जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, एसीएमओ डॉ के पी सिंह, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ वेद प्रकाश अग्रवाल, डॉ जे पी त्यागी, डॉ राकेश कुमार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार डीपीएम एनआरएचएम, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार, डॉ दिनेश खत्री, एआरओ डॉ आनंद यादव, वन स्टॉप प्रभारी सोनिया सिंह को स्वास्थ्य सेवा रत्न सम्मान देकर सोसायटी के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ,कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली,सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी, एसीएमओ डॉ के पी सिंह, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ वेद प्रकाश अग्रवाल, डॉ जे पी त्यागी, डॉ राकेश कुमार, सतीश कुमार, डॉ दिनेश खत्री, सत्येंद्र कुमार, एआरओ डॉ आनंद यादव, सोनिया सिंह, कोऑर्डिनेटर अकरम अब्बासी, कामरान खान, आसिफ मेवाती, चौधरी समीर आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version