ट्रेन में गर्भवती महिला ने दिया स्वस्थ बच्चीं को जन्म
हापुड़। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची आनंद विहार से बिहार जा रही माल्दा टाऊन साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उतारकर गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बिहार के भागलपुर के गांव सुरमनिया निवासी सुनीता अपने पति राजेश शाहू के साथ आनंद विहार से ट्रेन में सवार होकर अपने घर भागलपुर जा रही थी। रास्ते में
प्रसव पीड़ा होने लगी और बच्ची को जन्म दिया। इसकी सूचना कंट्रोल के माध्यम से हापुड़ रेलवे स्टेशन को दी गई।
ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जच्चा बच्चा को उतारकर एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस चालक ओमपाल व ईएमटी ब्रजेश कुमार एंबुलेंस लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और जच्चा बच्चा को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया।