टी0बी0 का इलाज पूर्ण रूप से संभव, सरकार दे रही है मरीजों को पांच सौ रुपये प्रति माह

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा की अध्यक्षता में हापुड पुलिस लाइन सभागार में छय रोग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संवेदीकरण कार्यक्रम में जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह व जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि टी0बी0 की बीमारी का इलाज पूर्ण रूप से संभव है और सरकार टी0बी0 के मरीज को पांच सौ रुपये प्रति माह इलाज के दौरान पोषण के लिये मरीज के बैंक खाते में दिया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आँखों के परीक्षण कैम्प का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह , डॉ0 परविंदर वर्मा वरिस्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, कुलवंत सिंह वरिस्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी, सुशील चौधरी जिला पी0पी0एम0 समन्वयक व पुलिस विभाग से बिजेन्द्र पाल सिंह प्रति सार निरीक्षक सत्यदेव सिंह, कार्यवाहक प्रति सार निरीक्षक राकेश कुमार उपनिरीक्षक सशत्र पुलिस मनबीर सिंह मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश, रामशंकर, पवन कुमार, अंकुर कुमार, लालबहादुर, शिवचरण भारती आदि सम्मलित थे।

कोरोना के प्रकोप के चलते कचहरी में तीन दिन तक कार्य नहीं करेगें वकील

रोजाना खाली पेट पानी के साथ खाएं लहसुन, कई गंभीर बीमारियां भी हो जाएंगी दूर

इस गर्मी घर पर आसानी से बनाएं बाजार स्टाइल मटका कुल्फी, नोट कर लें Recipe

पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने करवाया पति पर 307 का मुकदमा दर्ज

Exit mobile version