जुड़वां भाईयों ने सीबीएसई इंटर में भी मारी बाजी, स्कूल में सर्वाधिक अंक किए प्राप्त
हापुड़।
जुड़वा भाईयों ने सीबीएसई इंटर परीक्षा में कालेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। जिससे लोगों ने दी बधाईयां दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी व्यापारी संजय अग्रवाल के जुड़वां पुत्रों निकुंज गोयल और निपुण गोयल ने सीबीएसई इंटर में क्रमशः 97.2 व 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीआर इंटरनेशनल स्कूल टाप कर परिवार का नाम रोशन किया। शिक्षकों ने उन्हें बंधाईया दी।
उल्लेखनीय हैं कि दोनों जुड़वां भाईयों ने इसी वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा में 100 परसेंटाइल व 99.99 परसेंटाइल हासिल की थी । जिससे लोगों ने दी बधाईयां दी हैं।