जिलें के बेसिक विभाग के 20 एआरपी का कार्यकाल खत्म,पढ़ाना होगा स्कूलों में जाकर

जिलें के बेसिक विभाग के 20
एआरपी का कार्यकाल खत्म,पढ़ाना होगा स्कूलों में जाकर

हापुड़। जिलें के बेसिक विभाग में स्कूलों में निरीक्षण करने वालें 20 एआरपी का कार्यकाल खत्म होने पर उन्हें वापस उनके मूल विघालयों में भेजा गया है, उनके स्थान पर नये एआरपी का चयन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिले में 496 स्कूलों में करीब 60 हजार छात्र पंजीकृत हैं। बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में पांच पांच शिक्षकों को बतौर एआरपी तीन साल के लिए नियुक्त किया जाता है।

एआरपी बने शिक्षक अधिकारी की तरह कार्य करते थे और ब्लॉक के 20 स्कूलों को निरीक्षण करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करते थे। अब शासन ने दूसरे शिक्षकों को एआरपी बनने का मौका दिया है। जिसके बाद अधिकारी बनकर स्कूलों का निरीक्षण करने वाले शिक्षक अपने मूल विद्यालयों में लौट जाएंगे और सिर्फ
शैक्षिक कार्य करेंगे

बीएसए रीतु तोमर ने बताया कि शासन से आदेश मिला है, जिस पर तीन साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुके 20 शिक्षकों को अब मूल विद्यालय में लौटना होगा।

Exit mobile version