जनपद में 2.33 लाख कार्डधारको को मिलेगा राशन में बाजरा भी
हापुड़। शासन के निर्देश पर मोटा अनाज योजना के तहत जनपद में 2.33 लाख कार्डधारको को राशन में गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी इसी माह से मिलेगा।
जिला पूति अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड दिया जाता है। लेकिन फरवरी माह से चावल की मात्रा में कटौती कर 10 किलोग्राम बाजरा वितरित किया जाएगा। प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, 11 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम बाजरा मिलेगा।