जंगल में टहलता हुआ दिखाई दिया तेंदुआ,मचा हड़कंप

 

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के जंगल में सड़क पर रात में
तेंदुआ टहलते हुए दिखाई दिया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा
के जंगल से होकर निकल रही सडक़ पर मंगलवार की देर रात को तेंदुआ दिखाई देने से किसानों में भगदड़ मच गई। खेतों में कामकाज कर लौट रहे किसान गन्ने के खेत से निकलकर सडक़ पर आए तेंदुए को देखते ही बुरी तरह कांप उठे। इस संबंध में – सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने ग्रामीण एवं किसानों को साथ लेकर कई घंटों तक फसलों को खंगाला मगर इस दौरान तेंदुए का कोई भी अता पता लग पाना संभव नहीं हो पाया। हालांकि खेतों की
बुधवार को सिंभावली के गांव नवादा के जंगल तंदुआ ।

मिट्टी पर पंजों के निशान लगे मिलने से किसानों में व्याप्त दहशत और भी बढ़ गई है। कुछ किसानों द्वारा हौंसला दिखाते हुए पेड़ पर चढक़र बनाई गई वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रही। विनोद, अनिल, जयपाल का कहना है कि जंगल में गन्नें के खेत से निकल कर अचानक तेंदुआ उनके सामने आ गया, जिससे बड़ी अनहोनी घटना बाल बाल टल गई। कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों को जंगल में कई बार तेंदुआ दिखाई दिए थे। जिससे पिछले दो माह से सिंभावली क्षेत्र में लगातार दहशत बनी हुई है।

Exit mobile version