हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में चोरों ने सावन माह में एक मंदिर में ताला तोड़कर भगवान का मुकुट, बांसुरी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर जाते जाते मंदिर में लगे शीशे तोड़ फोड़ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार के गांव वनखंडा में माता मंदिर स्थापित है। ग्रामीणों के अनुसार देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर में घुस आए और भगवान का चांदी का मुकुट बांसुरी व अन्य सामान चोरी कर लिया।चोर जाते जाते मंदिर का शीशा भी तोड़ गए।
शुक्रवार सुबह मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने शीशे टूटे देख पुलिस को सूचना दी। । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।