चोरों ने बीज व कीटनाशक की दुकान में कोमल कर लाखों रूपए की दंवाई व सामान चोरी कर हुए फरार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने बीज व कीटनाशक की दुकान में कोमल कर लाखों रूपए की दंवाई व सामान चोरी कर फरार हो गए । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव झंडा निवासी कुलदीप कुमार की गांव में ही बीज व कीटनाशक की दुकान स्थित हैं।
पीड़ित ने बताया कि वे रात को दुकान बंद कर घर आ गए थे । देर रात चोरों ने दुकान में कूमल कर लगभग चार लाख रुपए की दंवाई, बीज व अन्य सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह दुकान खोलने पर घटना का पता चला और मामलें की तहरीर थाने में दी गई है।