चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी के सात वाहन बरामद
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के 7 दुपहिया वाहन (05 मोटर साइकिल व 02 स्कूटी) बरामद की।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों बुलन्दशहर के बीबीनगर निवासी मोहित चाहर , मुरादाबाद निवासी अरुण कठेरिया व सिम्भावली के कुराना निवासी गोल्डी सांगवान को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर सिम्भाली में गंगा एक्सप्रेसवे के पास चोरी की पांच बाईकें व दो स्कूटी बरामद हुई है।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के विरूद्ध जनपद हापुड, बुलन्दशहर, नोएडा, दिल्ली व राजस्थान में चोरी, हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब ढाई दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।