हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में घर के बाहर गाली-गलौज करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति पर कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में दो नामजद और दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त चांद ने बताया कि छह जनवरी की रात करीब नौ बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान अज्ञात स्थान पर रहने वाले फुरकान उर्फ फुर्री और सरताज ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पीडि़त पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
चार लोगों पर मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज
