घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकतें , एफआईआर दर्ज
हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी पीड़िता व उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी महिला ने बताया कि 17. सितंबर को उसका पति रिक्शा चलाने बाहर गया था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला नदीम सैफी उसके घर में घुस आया इस दौरान आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ कर
,दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए। जिन्हें देख आरोपी उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गया। पीड़िता ने बताया कि वह व उसका पति आरोपी नदीम से बहुत डरे हुए हैं। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकमदा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।