गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के विरोध में उघमियों ने डीएम को सौंपा ज्ञॉपन,गलत नीति के कारण उघोग हो जायेंगें बंद-धीरज चुग,पवन शर्मा, अशोक,शान्तनु

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

आईआईए हापुड़ धीरखेड़ा चैप्टर के सदस्यों ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के विरोध में कलेक्ट्रेट पर डीएम को एक ज्ञापन दिया।

उघमी धीरज चुग ,पवन शर्मा ,शांतनु सिंघल व अन्य ने सौंपें ज्ञॉपन में कहा कि एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा विगत दो महीने में अनेक निर्देश जारी किए गए है।
जिसके तहत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के पर पहुंचने पर डीजल जेनसेट बंद हो जाएंगे व अनेक प्रतिबंध लागू हो जायेंगे। तथा पीएनजी उपलब्ध नहीं होने की वजह से एनसीआर के सभी उद्योग बंद हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पीएनजी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने व गलत नियमो के विरोध आईआईए की तरफ से यह ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है।

ज्ञापन देने वालों में अशोक छारिया, पवन शर्मा, धीरज चुग, विजय शंकर शर्मा, शांतनु सिंघल, सतीश बंसल, प्रमोद गोयल, राजेंद्र रोशे, नीरज गुप्ता, दिनेश अग्रवाल व लोकेश गोयल मौजूद थे।

Exit mobile version