हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में खेत पर काम करनें जा रही एक बुजुर्ग महिला किसान पर गीदड़ ने हमला कर घायल कर दिया, जबकि उन्हें बचानें आए किसान को भी गीदड़ ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव हशुपुर निवासी रामवती खेतों में काम करनें जा रही थी,तभी रास्तें में एक गीदड़ ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया। चीखपुकार की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान रवि राज जैसे ही महिला को बचानें आएं,तभी
गीदड़ ने उस पर भी हमला कर दिया।
घायल रामवती के पुत्र कविंद्र सिंधू ने बताया कि। मां सहित दोनों की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया।