खेत में निकला विशालकाय अजगर,वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा, जंगल में छोड़ा
, हापुड़(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक खेत में विशालकाय अजगर को देख ग्रामीण सहम गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव छतरनौरा में बुधवार सुबह ग्रामीण खेतों में काम करने जा रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में किसान कटार सिंह के खेत में एक विशालकाय अजगर को देखा,तो सहम गए।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया।
टीम ने बताया कि 18 फुट लम्बें अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।