खुलासा : वकील की बुजुर्ग माता को घायल कर लूटपाट करनें वालें एक महिला सहित चार बदमाश गिरफ्तार,नगदी व अन्य सामान बरामद

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापड़ क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई एक वकील के घर में पानी पीनें के बहाने बुजुर्ग महिला को घायल कर लूटपाट करनें वालें एक महिला सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का माल व नगदी बरामद की।

जानकारी के अनुसार नगर के दिल्ली रोड़ स्थित बैंक कालोनी निवासी एडवोकेट दुलीचन्द के घर में 18 भी की दोपहर दो बदमाश पानी पीनें के बहाने घुस आएं और बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों का माल लूटकर फरार हो गए थे।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ नगर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए एक महिला 4 शातिर बदमाशों
विनय गौतम निवासी आनन्द पर्यंत दिल्ली, गोपाल उर्फ रिंकू निवासी शास्त्रीनगर , साहिल निवासी करोल बाग , दिल्ली
. पूजा निवासी टीचर्स कालोनी , हापुड
को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूटे से चार सोनें के कंगन , 16 हजार रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, तंमचा व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई है।

पूछताछ का विवरण:-

बदमाशों ने बताया कि हम तीनों ने दिनांक 18.05.2023 को टीचर कालोनी दिल्ली रोड हापुड मे रहने वाले दुलीचन्द वकील के घर मे दोपहर को घुसकर उसकी माँ से पानी मांगने के बहाने बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इस लूट की प्लानिंग विनय पुत्र आजाद उपरोक्त ने अपनी दूर की चाची पूजा पुत्री स्व. मुकेश कुमार उपरोक्त से मिलकर की थी। अभियुक्त विनय उपरोक्त ने अभियुक्त गोपाल उर्फ रिंकू पुत्र गुलाब चन्द उपरोक्त के साथ लूट की घटना की रैकी पूर्व मे की थी और गोपाल उर्फ रिंकू को वकील दुलीचन्द का मकान लूट करने के लिए दिखाया था। अभियुक्त विनय अपनी रिश्ते की चाची

पूजा टीचर्स कालोनी जिसका मकान दुलीचन्द वकील के बिल्कुल बराबर में है, के यहां आना जाता है और उसे यहाँ की सब जानकारी थी। अभियुक्त गोपाल उर्फ रिकू उपरोक्त अपने एक साथी साहिल पुत्र रोहताश को लूट करने के लिए उसकी मोटरसाईकिल होण्डा
से दिल्ली करोलबाग से हापुड आया था।

Exit mobile version