हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
जिलें में ट्रैफिक पुलिस को धता बताकर नेशनल हाईवें-9 पर थानें , चौकियों व पुलिस पिकेट के सामने से स्टंट करते हुए पांच बाइकसवार युवक आराम से सड़कों पर घूमते रहे और चैकिंग का दावा करने वाली ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हापुड़ उदय न्यूज में खबर चलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन में आकर बाईक का सात हजार रुपए का चालान काट दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक बाईक पर पांच युवक दिल्ली रोड़ से स्टंट करते हुए मेरठ तिराहा,तहसील चौपाल, अतरपुरा चौपाल आराम से पार करते हुए पक्का बाग चौराहे की तरह आराम से निकल गए, परन्तु चौराहों व शहर में चैकिंग का दावा करने वाली ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश कुमार ने बताया कि मामले में बाईक को चिन्हित कर सात हजार रुपए का चालान काट दिया गया।