क्रिटिकल गैप्स के तहत जिले में सुधारी जायेगी शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की स्थिति

हापुड़। प्रदेश सरकार ने क्रिटिकल गैप्स मद में जिले को 50 लाख रुपये जारी किए हैं। इस धनराशि से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के नए विकास कार्य कराए जा चुकेंगे। संबंधित धनराशि के लिए पांच विभागों से प्रस्ताव मिले हैं।

प्रदेश में जिलों को क्रिटिकल गैप्स मद में धनराशि जारी की जाती है। हापुड़ जिला प्रशासन की ओर से इस मद में धनराशि मांगी गई थी, जिसके बाद शासन की ओर से 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं। जारी धनराशि से स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के रूके हुए कार्य कराए जाएंगे। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 40 लाख और शहरी क्षेत्र में 10 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे।

इसके लिए विभागों से प्रस्ताव मांगे गए थे। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की मरम्मत, डीआईओएस की ओर से स्कूलों में कक्ष बनाए जाने, मुख्य विकास अधिकारी की ओर से पोस्टमार्टम हाउस और धौलाना में बनी डाइलसिस यूनिट पर कक्ष का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव मिला है।

इसके अलावा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की ओर से होम्योपैथिक विभाग में भवन निर्माण कार्य कराए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। शासन की ओर से धनराशि मिलने पर जिलाधिकारी का अनुमोदन मांगा गया है।

Exit mobile version