News
कोर्ट के आदेश पर युवक की हत्या की रिपोर्ट दर्ज
,हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में सवा वर्ष पूर्व हुई एक युवक की मौत के मामलें में परिजनों की याचिका पर कोर्ट ने हत्या का मुकदमा दर्ज करनें के निर्देश पुलिस को दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के.गांव बझैड़ा कलां निवासी अनवरी ने बताया कि गांव बझैड़ा कलां निवासी आरिफ उसके बेटे को बीती 13 मई 2021 को अपने साथ काम कराने के लिए कहकर ले गया और फिर उसकी हत्या कर दी और लाश को छिपा दिया। इस बारे में पीड़िता को आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि
कोर्ट के आदेश पर एक महिला की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट थाना धौलाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
7 Comments