कॉलेज जा रही नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता, अपहरण की आंशका
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ले निवासी नाबालिग छात्रा कॉलेज जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण की आंशका जताई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली हापुड़ के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री एक इंटर कॉलेज में कक्षा सात की छात्रा है। वह मंगलवार को स्कूल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। स्कूल में जाकर जानकारी की तो पता चला कि वह स्कूल नहीं आई। आसणय अगला व रिश्तेदारी समेत कई जगह उसकी तलाश की पर कुछ पर लेख नहीं चला। पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जताई है। कहा कि कोई उसे बहला फुसलाकर ले गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा की तलाश की जा रही है।