कृषि विभाग ने की जिलें की बीजों की दुकानों पर छापेमारी, नमूने भरकर भेजे नोटिस
हापुड़। कृषि विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने जिले की बीजों की दुकानों पर छापा मारकर, छह नमूने भरे, जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं, इसके साथ ही दो दुकानदारों को नोटिस दिया है।
शासन के आदेश पर जिलेभर में छापामार कार्रवाई की गई। तीनों तहसीलों में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी और तीनों तहसीलदारों के
नेतृत्व में छापे मारे गए। जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तीनों तहसीलों में कुल 32 दुकानों पर छापे मारे। बीज की गुणवत्ता को परखा और स्टाक का मिलान किया। इस दौरान दो दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। बीज के छह नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं।