कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने गेहूं की फसल जोती

{“_id”:”604a58618ebc3eda746bf3a8″,”slug”:”hapur-news-garh-news-gbd215241254″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0915u0943u0937u093f u0915u093eu0928u0942u0928u094bu0902 u0915u0947 u0935u093fu0930u094bu0927 u092eu0947u0902 u0915u093fu0938u093eu0928 u0928u0947 u0917u0947u0939u0942u0902 u0915u0940 u092bu0938u0932 u091cu094bu0924u0940″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बदरखा में फसल जोत रहे किसान को रोकते भाकियू कार्यकर्ता।

गांव बदरखा में फसल जोत रहे किसान को रोकते भाकियू कार्यकर्ता।
– फोटो : GARH

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने गेहूं की फसल जोती
गढ़मुक्तेश्वर। गांव बदरखा में कृषि कानूनों के विरोध में एक किसान ने खेत में खड़ी गेहूूं की फसल जोत दी। वहीं मौके पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से समझाबुझा कर किसान को शांत कराया।
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। सरकार की तरफ से कानून वापसी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार की शाम गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी किसान इंसाफ अली ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर पहुंचा। सरकार पर किसान विरोधी का आरोप लगाया तथा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद उसने ट्रैक्टर से खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जोतना शुरू कर दिया। जिसे देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने इंसाफ अली को रोकते हुए भाकियू के मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा को सूचना दी। सूचना मिलते ही दिनेश खेड़ा, हाजी आरिफ, मुबारक खां, ताज खां, परवेज अली, इकराम खां भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों ने इंसाफ अली को काफी देर तक समझाया, जिसके बाद उसका गुस्सा शांत हुआ, लेकिन तब तक करीब तीन बीघा फसल नष्ट हो चुकी थी। किसान इंसाफ अली का कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों के हित में कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। उसने धरने के समर्थन में अपनी गेहूं की फसल को नष्ट किया है। किसान का कहना है कि जब फसल के उचित दाम ही न मिले, तो फिर खेती करने से फायदा भी क्या है।

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने गेहूं की फसल जोती

गढ़मुक्तेश्वर। गांव बदरखा में कृषि कानूनों के विरोध में एक किसान ने खेत में खड़ी गेहूूं की फसल जोत दी। वहीं मौके पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से समझाबुझा कर किसान को शांत कराया।

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। सरकार की तरफ से कानून वापसी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार की शाम गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी किसान इंसाफ अली ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर पहुंचा। सरकार पर किसान विरोधी का आरोप लगाया तथा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद उसने ट्रैक्टर से खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जोतना शुरू कर दिया। जिसे देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने इंसाफ अली को रोकते हुए भाकियू के मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा को सूचना दी। सूचना मिलते ही दिनेश खेड़ा, हाजी आरिफ, मुबारक खां, ताज खां, परवेज अली, इकराम खां भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों ने इंसाफ अली को काफी देर तक समझाया, जिसके बाद उसका गुस्सा शांत हुआ, लेकिन तब तक करीब तीन बीघा फसल नष्ट हो चुकी थी। किसान इंसाफ अली का कहना है कि केंद्र सरकार को किसानों के हित में कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। उसने धरने के समर्थन में अपनी गेहूं की फसल को नष्ट किया है। किसान का कहना है कि जब फसल के उचित दाम ही न मिले, तो फिर खेती करने से फायदा भी क्या है।

Source link

Exit mobile version