किसान आंदोलन व कोरोना काल में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ब्रजघाट पर दी श्रद्धांजलि


हापुड़(अमित मुन्ना)।
किसान आंदोलन में शहीद हुए
ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों सहित किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान,कोरोना काल में गंगा में विसर्जित हुए लोग,बलात्कार कर बहन बेटियों की हुई हत्याओं, यूपी सरकार में ब्राह्मणों की हुई हत्याओं में गुजरे हुए लोगों को सभी पदाधिकारियों ने बृजघाट आरती स्थल पर पवित्र गंगा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,व दो मिनट का मौन धारण कर सभी गुजरे हुए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से कामना की,।
बड़ा हनुमान मंदिर धर्मशाला में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि यूपी सरकार में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान,कोरोना काल में गंगा में विसर्जित हुए लोग,बलात्कार कर बहन बेटियों की हुई हत्याओं, यूपी सरकार में ब्राह्मणों की हुई हत्याओं में गुजरे हुए लोगों की अभी तक सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली गई और ना ही कोई आर्थिक सहायता प्रदान की गई है,यह बड़ी दुखद स्थिति है,ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी यूपी सरकार की इन लापरवाहीयों की घोर निंदा करती है ।
श्रद्धांजलि देने वालों में, राजकुमार शर्मा उर्फ लालू, पं.रमन शर्मा गढ़ अध्यक्ष,अनिल गुप्ता,वरुण शर्मा नोगांव शादात प्रभारी,पं.अजय शर्मा जिलाध्यक्ष,शुभम पाराशर,श्रीमती शशिबाला अध्यक्ष,पं.कुलदीप शर्मा अध्यक्ष WBF, एन.के त्रिपाठी,पं.बाबूराम शर्मा,मनोहर लाल शर्मा,पं.लोकेश शर्मा, आबिद सैफी,राजेंद्र कोरी,राजवीर कोरी,राजू कोरी,ईश्वर चंद कोरी,गिरिराज शर्मा,पं.सुनील शर्मा,कंछिद लाल शर्मा,महेश शर्मा,मामचंद शर्मा, हरिओम शर्मा,गोकुल चंद शर्मा, राजेंद्र कुमार,चरण सिंह कोरी, धर्मपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे,।

Exit mobile version