कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या भड़के अधिवक्ता
-अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
हापुड़। कासगंज मंे महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में हापुड़ के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को सौंपा।
हापुड़ बार एसो. के अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास त्यागी ने बताया कि कासंगज में महिला अधिवक्ता की हत्या से पूरा अधिवक्ता समाज दुःखी व गुस्से में है। इसी क्रम में अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर शोक सभा कर पहले दिवगंत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल के लिए भेज कर हत्यारों फांसी की सजा दी जाए। वहीं अधिवक्ता के परिजनों को 1 करोड़ रू की आर्थिक सहायत प्रदान की जाए। उन्होंने सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू करने तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा करने की मांग की।
इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष संजय कंसल, ऐनुल हक, वरिष्ठ अधिवक्ता भोपाल सिंह सिसौदिया, अनिल आजाद, महेंद्र सिंह, अजित चैधरी, नरेंद्र शर्मा, अक्षय गुप्ता, राहुल, संजय मित्तल, वीरेंद्र सैनी, मोहित त्यागी, अंकुर शर्मा, संदीप त्यागी, शाह आलम आदि मौजूद रहे।