कानपुर में मां-बेटी के जिंदा जलनें की घटना के विरोध में आप ने दी बुलडोजर की आहुति

हापुड़। कानपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरोध में मां बेटी द्वारा जलकर हुई मौत के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में धरना प्रदर्शन करते हुए यज्ञ में बुल्डोजर प्रतीक की आहुति दी ।

जानकारी के अनुसार आप के प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में रविवार को नगर पालिका परिषद परिसर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया ।

कार्यकर्ताओं ने यज्ञ कर प्रतीक विरोधस्वरूप बुल्डोजर की आहुति देकर मुख्यमंत्री योगी से दोषियों को सजा, परिवार को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रूपये के मुआवजे की मांग की।

युवा नेता मंयक सोलंकी ने कहा कि यूपी सरकार की तानाशाही के चलते बेलगाम अफसरों ने गरीब परिवार को उजाड़ दिया। अधिकारियों की वजह से मां बेटी जिंदा जल गई। सरकार को दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।

इस मौकें पर नरेन्द्र सोलंकी,महेश त्यागी,सीमा सागर, रिषीपाल, वीरेन्द्र पाल , रविन्द्र आदि मौजूद थे।

Exit mobile version