कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने प्रशासन से की सामाजिक दूरी के अंतर्गत दुकान खोलने की मा ंग

हापुड़। सोमवार को कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने प्रशासन से दुकान खोलने की मांग करते हुए कहा हैं कि लॉकडॉउन से छोटे दुकानदारों की कमर टूट चुकी हैं कोरोनाकाल में लॉक डाउन व्यापारियों के लिए जन्म मरण से कम सिद्ध नही हुआ हैं। विक्की शर्मा ने कहा हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने जिस तरह से लॉक डाउन लगाया हैं उससे सिर्फ और सिर्फ छोटे दुकानदारों,पटरी व फेरी वाले दुकानदारों को ही नुकसान होगा। लॉक डाउन के कारण छोटे दुकानदारों के लिए अपने परिवार का भरण पोषण करना भी अब बेहद मुश्किल हो गया हैं।
विक्की शर्मा ने प्रशासन से मांग की हैं कि छोटे दुकानदारों,फेरी व पटरी वाले दुकानदारों की भावनाओ को समझते हुए उन्हें सामाजिक दूरी के अंतर्गत दुकान पर सैनिटाइजर का अनिवार्य और फेस मास्क के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी जाएं,साथ ही पटरी व फेरी वाले दुकानदारों को भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी जाएं जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इसके साथ ही कोरोनाकाल में इन दुकानदारों का जो आर्थिक नुकसान हुआ हैं उसके लिए प्रदेश सरकार उन्हें गुजारा भत्ते के रूप में उचित मुआवजा भी देने की कृपा करें।

Exit mobile version