गांव में बढ़ रहा है कांग्रेस का ग्राफ, किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है कांग्रेस – जड़ावत
किसानों की समृद्धि के लिए कांग्रेस यूपी में लागू करेंगे छत्तीसगढ़ मॉडल – राजेंद्र धीवर
हापुड़। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ग्राम टियाला और ततारपुर में जाकर बूथ कमेटी के गठन और ग्राम अध्यक्षों के मनोनयन के लिए चल रही प्रक्रिया की जानकारी ली और नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे। इशरत अली को न्याय पंचायत असौड़ा का अध्यक्ष बनाया गया है और शाहबाज चौधरी को टियाला ग्राम सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जड़ावत ने कहा कि किसान कांग्रेस द्वारा की गई कर्ज माफी को आज भी याद करता है, और वो जनता है कि कांग्रेस ही किसानों और खेतीहर मजदूरों का भला कर सकती है। छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि प्रदेश में भी कांग्रेस उसी तरह किसानों की भलाई के लिए काम करेगी जैसा छत्तीसगढ़ में हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी ने कहा कि किसान वर्तमान सरकार के झूठे वादों से खुद को ठगा महसूस करता है, अन्य सभी पार्टी सिर्फ किसानों को छलने का काम कर रही है सिर्फ कांग्रेस किसानों का भला कर सकती है। इस मौके पर महेंद्र कश्यप, नीरज, गुरमीत सिंह, मुकेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, रत्न सिंह, श्योपाल मास्टर जी, प्रदीप कुमार, लियाकत खान, अमित पाल, कुशल सिंह, अंजार अहमद, रिफाकत, इफ्तेकार अली, नावेद अली, शाहनवाज, मास्टर ताहिर जी, नूर मोहम्मद, हाजी अखलाक, पप्पू, निजामुद्दीन, मुशीर आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे