हापुड़। जिला कमेटी व शहर कमेटी ने पूर्व विधायक गजराज सिंह की अगुवाई में फ्री वेक्सीन की मांग सरकार से की और एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को सौंपा,
ज्ञापन सौंपने के बाद एक पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से करोना से लड़ने में विफल हो गयी है और अब जबकी जनता को सबसे पहले वेक्सीन की जरुरत है और उसमे भी सरकार नाकाम हो गयी है हम सरकार से मांग करते है की सभी को मुफ्त वेक्सीन मिले और जल्द से जल्द मिले ।
प्रदेश सचिव व प्रभारी हापुड़ शमीम अय्यूब. ने कहा जबसे केन्द्र में व प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है हर वर्ग सिर्फ परेशान हुआ है ,लोग बेरोजगार हुए,व्यापार चौपट हुए,और सबसे ज्यादा एक ऐसी त्रासदी जो सदियों तक भूली नही जायेगी जिसने कितने घरों को तबाह कर दिया और ये सब सरकार की संवेदनहीनता की वजह से इसीलिये हम सरकार से जल्द से जल्द फ्री वेक्सीन की मांग कर रहे है।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रुप से कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस देश को कमजोर किया है जिस देश में 2014 से पहले खुशहाली और सौहार्द था वहां अब चारो तरफ़ लाशों के ढेर है अपनी जिद में सरकार ने चुनाव कराये और जनता को मौत के मुहँ मे धकेल दिया जबकी अब केवल एक ही काम होना चाहिये की कैसे लोगों को बचाया जाये और उनको फ्री वेक्सीन मुहय्या कराई जाये उसके उलट ये सरकार उत्तर प्रदेश के चुनाव की तैयारी में व्यस्त है अब समय आ गया है की ऐसी गैरजिम्मेदार सरकार को बदलने का ।
इस मौकें पर जिला सचिव अमित कुमार ऐडवोकेट ,हापुड़ ब्लाक अध्यक्ष जकरिया मन्सबी,अनुसूचित जाती जनजाति जिलाध्यक्ष नरेश भाटी,सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा,अरुण चौधरी,अब्दुल कलाम,फीरोज़ कुरेशी आदि उपस्थित थे।