कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना,रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना का लाभ पात्रों का दिलाया जायेगा – जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह

शासन की योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता:स्मिता सिंह

हापुड़।

जनपद हापुड़ का सृजन होनेके 13 वर्षों के बाद शासन ने जिले में प्रथम बार जिला प्रोबेशन अधिकारी तैनात किया है। अब से पूर्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी का कार्यभार उपजिलाधिकारियों द्वारा जा रहा था।

          जनपद की नयी जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हापुड़ से पूर्व वह जनपद अलीगढ़ में जिला प्रोबेशन अधिकारी पद पर कार्य कर चुकी है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ की निवासी और वर्ष 2016 बैच की अधिकारी है।

          उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र छात्राओं,महिलाओं का लाभ दिलाया जायेगा। सरकार द्वारा संचालित मुख्य योजनाएं कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना,रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना का लाभ पात्रों का दिलाया जायेगा।

      डीपीओ ने बताया कि उनके कार्यालय में आने वालों की समस्याओं का समाधान त्वरित किया जायेगा। लोगों से अपील वह कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए ऑन लाइन आवेदन करें,सरकार द्वारा योजना में मिलने वाली धनराशि को भी बढ़ाया गया है। 

Exit mobile version