औधोगिक क्षेत्र में उधमियों ने भगवान विश्वकर्मा मनाई जंयती, किया नमन

धौलाना।संजीव वशिष्ठ।
धौलाना में विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ की गई और श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा से अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की किए जाने की प्रार्थना की।

विश्वकर्मा दिवस पर फैक्ट्रियों, दुकानों वह अन्य प्रतिष्ठानों पर लोग अपने-अपने आजौर, शस्त्र व मशीनरी की पूजा करते है। धौलाना के औधोगिक क्षेत्र में कमेटी अध्यक्ष पंडित एन एन मिश्रा के नेतृत्व में उधमियों द्वारा उधमी पंडित रवि चतुर्वेदी की फैक्ट्री पर विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर विश्वकर्मा भगवान की जय जय कार की । इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के नेता मयंक गोयल , व कमेटी अध्यक्ष पंडित एन एन मिश्रा ने कहा कि विश्वकर्मा महान सिविल इंजीनियर थे। उन्होंने जगन्नाथपुरी, अलकापुरी समेत कई पुरियों को बनाया। इसके अलावा रथ, विमान आदि भी बनाएं। उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी इंजीनियर, मिस्त्री आदि अपने कार्य में सफल नहीं हो सकता है। बड़े उधमी विपिन गर्ग ने विश्वकर्मा को महान वास्तुकार व शिल्पकार बताया। इस मौके पर निरंकार सिंह, वी पी मिश्रा, विपिन गर्ग, नवीन पाल सिंह, हाजी रियाजुद्दीन, रामकुमार मित्तल, संजीव शर्मा, व्यास जी अजेय भारद्वाज, आदित्य वशिष्ठ, आदि उधमी मौजूद थे।

Exit mobile version