हापुड़। ओरगनाईजेशन कैमिष्ट एन्ड डृगिस्ट आफ उत्तर प्रदेश ( ओसीडीयूपी )की पाँचवीं कार्यकारिणी मीटिंग में हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की शैक्षणिक कार्यशालामें आल इंडिया ओरगनाईजेशन आफ कैमिष्ट एन्ड डृगिस्ट एसोसिएशन (एआईओसीडी )के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस सिंधे व महामंत्री राजीव सिंहल ने कहा कि
लगभग 70 जिलो की उपस्थिति में आज की कार्यकारिणी की मीटिंग बेहद सफल रहीं संस्था के सभी सदस्यों को उनके हितों
के संरक्षण हेतु एआईओसीडी के समस्त पदाधिकारियों का निर्देश प्रदेश के समस्त केमिस्टों को पहुँचाने का कार्य करें ।
केमिस्टों के हितों के संरक्षण हेतु क्या क्या किया हैं और क्या कर रहा हैं देश में अवैध ई फार्मेसी के संचालन हेतु जो आंदोलन किया उसकी जानकारी सभी को प्रदान की , आरोग्यसेतु ऐप,कोर्ट केस,सरकार के एफिडेविट,कोविडकाल में केमिस्टों की सेवा,डोर डिलीवरी अध्यादेश,जी एस टी , लीकेज ब्रेकेज एक्सपायरी आदि के बारे में चर्चा की , सभी को यह भी कहा गया कि देश के दवा कानून का परिपालन करते हुए व्यवसाय करे, फार्मासिस्ट की हमेशा उपलब्धता,शेडयूल के दवाओं को सिर्फ़ पर्चे पर विक्रय करने की सलाह दी, नशे के दवाओं को विक्रय करने वालों का संस्था कभी सहयोग नहीं प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा की अपना व्यापार अपनों के साथ ही करे थोक और रिटेल दवा विक्रेता एक दूसरे का परस्पर ख्याल रखें ।
नये परिवेश में अपने आप को ढालें ताकि यह व्यवसाय हमारे ही हाथों में सुरक्षित रहें ।अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी भी मीटिंग में पहुँचे उन्होंने भी कहा की आप व्यापार के साथ साथ मानवता का भी कार्य कर रहे हैं हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने सदन में अपने ज़िले की कुछ दवा कम्पनियों से सम्बंधित कुछ समस्याए उठाई जिसका समाधान बहुत जल्दी कराने का आश्वासन दिया गया
अलीगढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू सभी का धन्यवाद आभार जताया
हापुड़ से राजेंद्र गुर्जर, योगेश त्यागी, राकेश गुप्ता,ब्रजभूषण अग्रवाल मीटिंग में उपस्थित रहे