हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के मामले में होटल कर्मचारी को अनवर पुर कट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से रजिस्टर व डीवीआर बरामद की है।
कुछ दिन पूर्व एक गांव निवासी एक छात्रा से गांव के नाबालिग सहित दो युवकों ने तमंचा के बल पर दुष्कर्म किया था। दोनों आरोपियों ने छात्रा को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। छात्रा के परिजनों ने गांव के दो नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।