ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ व सरकारी नौकरी देनें की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना)। ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी उ.प्र. के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पं.गोपाल शर्मा के आवास प्रभा विहार स्वर्ग आश्रम रोड पर यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया, बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई 8 शहीद किसानों की मृत्यु धरना स्थल पर सरकारी वाहन चढ़ाकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है, ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी शहीद हुए किसानों के परिवारों को तत्काल एक एक करोड़ रुपए व एक-एक सरकारी नौकरी एवं दोषी अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं उनकी गिरफ्तारी शीघ्र हो, लखीमपुर खीरी की घटनाक्रम की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से हो,। बैठक में उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी पंडित आशीष शर्मा, प्रदेश महासचिव अनिल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शशिबाला, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राजेंद्र कोरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गढ़ मुक्तेश्वर, आबिद सैफी आदि लोग उपस्थित रहे,।