हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक वेजिटेबल ऑयल फैैक्ट्री के अंदर रखे पैकेजिंग गत्तों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन हजारों रू का गत्ता स्वाहा हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया दिल्ली रोड पर केएल वेजिटेबल आयल फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री रविंद्रा तेल वालों की है। यहां पर पैकेजिंग का काम होता है। बुधवार की सुबह फैक्ट्री में रखे पैकेजिंग के गत्तों में आग लग गई और आग ने वहां रखे काफी गत्तों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग से काफी गत्ता जल गया है।