S.C .M PUBLIC SCHOOL _सीबीएसई का रिजल्ट: ,स्कूल की कक्षा 12 के छात्र Nishvardhan सिंह 96% से मारी बाजी_

S.C .M PUBLIC SCHOOL _सीबीएसई का रिजल्ट: ,स्कूल की कक्षा 12 के छात्र Nishvardhan सिंह 96% से मारी बाजी

हापुड़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024-25 (सीबीएसई) ने के परिणाम घोषित कर दिए हैं। S..C.M PUBLIC स्कूल, हापुड़ के छात्रों ने इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

स्कूल के 12 के टॉपर्स की सूची निम्नलिखित रही :
NISHVARDHAN SINGH
96%
– BHOOMIKA SINGH 94%%
– ⁠KHUSHI CH.89%
– VIDHI 85.6%
– VARNIKA AGARWAL 84.8%
– ⁠AKSHITA 84.6%
– PRIYANSHI 84.6%
– YASHI CH. 83.4%
– HIMANI 82.8%
– ANIKET 81.4%
– SAKSHI 80.4%
– PRIYANSH TOMAR 80%
– इस सफलता का श्रेय सभी े छात्रों ने विद्यालयप्रबंधन, प्रधानाचार्य गुरु तथा अपने माता-पिता को दिया
स्कूल के कक्षा 10 के टॉपर्स की सूची निम्नलिखित रही :-

– पृथ्वी राज सिंह 96.%
– कशिश – 90.82%
– ⁠ Pari 84.2%
– ⁠ जिया – 83.8%
– ⁠आलिशा- 82.%
– अकूल – 78.4%
– आशु 76.8%
– कशिश 75.4%
– तनिष्क 75%
– अभी 75%

स्कूल के प्रिंसिपल Manoj कश्यप ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल के प्रबंधक वीरेन्द्र अग्रवाल जी ने भी छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर कहा कि “यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की समर्पित अध्यापन शैली और माता-पिता के सहयोग का सामूहिक परिणाम है। हमारा उद्देश्य केवल अंक लाना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समग्र विकास है।”

Exit mobile version