हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी विशेष सतर्कता बरतें। निष्पक्षतापूर्ण चुनाल करवाने व कोरोना से बचाव पुलिस के लिए चुनौती होगी,लेकिन हमें हर हाल में अपनी डयूटी कर्त्तव्यपूर्वकनिभानी हैं।
एडीजी सब्बरवाल हापुड़ में एसपी दीपक भूकर,एएसपी सर्वेश मिश्रा,सीओ सिटी वैभव पांड़े,थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में चुनाव डयूटी हेतु अन्य राज्यों,जनपदों से आने वाले पुलिस बल,अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।
उन्होंने हापुड़ के दीवान स्कूल,बुलन्दशहर रोड़ स्थित जेएम एस व अन्य स्थानों का निरीक्षण कर
आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।