एसएसवी इंटर कॉलेज में छात्राओं को दिखाई द केरल स्टोरी फिल्म ,किया जागरूक
हापुड़। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में चल रहे 10वीं आत्मरक्षा योग शिविर के अंतर्गत सोमवार को बालिकाओं को एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में द केरल स्टोरी फिल्म दिखाई गई। इसके बाद बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके और योग की क्रियाएं भी सिखाई गई।
फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहीं। उन्होंने अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा का प्रण लिया। योग शिविर में मानसिक तनाव का सत्र रोहन आर्य व शिवानी शर्मा द्वारा लिया गया।
प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने बालिकाओं को दंड प्रशिक्षण दिया, जिसमें सौम्या का सहयोग रहा। इस मौके पर योगाचार्य कनक गुप्ता, क्षमा शर्मा, मुकेश शर्मा, बृजेश, कन्हैया, अंजलि गर्ग, गौरव, सुधांशु, सुबोध त्यागी, निशा त्यागी का सहयोग रहा। उधर, मोदीनगर रोड स्थित श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में योग शिक्षक ने योगाभ्यास में कमर दर्द, थायराइड, ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल जैसी घातक बीमारियों के उपचार संबंधी योग कराए।
योग शिक्षक वीरेंद्र आर्य ने योग से स्वस्थ रहने के उपचार बताएं और कहा कि योग से मन तथा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। प्रतिदिन योग करने से शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है।