एलाइंस क्लब की महक शाखा ने मनाया तीजोत्सव, ज्योति साहनी बनी तीज क्वीन

हापुड़।
एलाइंस क्लब की महक शाखा ने आज रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में हरियाली तीज उत्सव बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
सभी महिलाओं ने मल्हार गीत गाय एवं नृत्य किया तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीज क्वीन की बाजी मारी ज्योति साहनी ने
तीज क्वीन का ताज ताज अपने नाम किया अंशुल गुप्ता फर्स्ट रनर अप रही वही संगीता बाहेती एवं रुबीना महेश्वरी सेकंड रनर अप रही सभी ने नृत्य किया और बहुत ही आनंद का अनुभव किया सभी ने विभिन्न प्रकार के गेम्स में भाग लिया क्लब की अध्यक्ष अलका माहेश्वरी एवं सेक्रेटरी डॉक्टर सुनीता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया इस प्रोग्राम में कोषाध्यक्ष सरिका गुप्ता के साथ-सा द बबीता शर्मा वृंदा महेश रुचि मंजुला प्रतिभा मुद्रिका सरिता गायत्री शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत करके सबको ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया

Exit mobile version